Nojoto: Largest Storytelling Platform

निर्णय (दोहे) निर्णय लेते आप जो, उस पर करो विचार।

निर्णय (दोहे)

निर्णय लेते आप जो, उस पर करो विचार।
गलती से भी बच सको, हो निर्मल व्यवहार।।

निर्णय लें जो क्रोध में, उन्हें नहीं अनुमान।
कष्ट भोगते हैं वही, जाने सकल जहान।।

करते पश्चाताप जब, हो निर्णय का बोध।
थमें नहीं आंँसू कभी, जीवन भी अवरोध।।

निर्णय लेना हो अगर, कभी न करना क्रोध।
सफल रहे वह ही सदा, रहता जिसको बोध।।

निर्णय से जीवन बने, सुखद रहे परिणाम।
संकट भी सारे टलें, पूरे हों सब काम।।
............................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #निर्णय #दोहे #nojotohindi

निर्णय

निर्णय लेते आप जो, उस पर करो विचार।
गलती से भी बच सको, हो निर्मल व्यवहार।।

निर्णय लें जो क्रोध में, उन्हें नहीं अनुमान।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#निर्णय #दोहे #nojotohindi निर्णय निर्णय लेते आप जो, उस पर करो विचार। गलती से भी बच सको, हो निर्मल व्यवहार।। निर्णय लें जो क्रोध में, उन्हें नहीं अनुमान। #Poetry #Hariom

171 Views