Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन जीना एक कला है हाँ एक कला ही तो है जिंदगी कभ

जीवन जीना एक कला है
हाँ एक कला ही तो है जिंदगी

कभी मन रोए और मुस्कुरा कर सबके सामने रहना 
कभी जी करे चीखने को और चुप्पी साधे रहना 
कभी मन कहे सब कह देने को और कुछ ना कहना 
टूट भी जायें सह सहकर फिर भी सहते रहना 
अंदर कुछ और है पर बाहर नकाब ओढ़े रहना 
कुछ बांधे गये अनचाहे रिश्तों को जीवन भर ढोते रहना 
मन करे आजाद रहने को और बेड़ियां बांधे रहना 
कोई बुरा ना मान ले सोचकर यूँ जुबान साधे रहना 
रूठ ना जाए कोई सोच कर सबको थामे रहना
मरना चाहें पर किसी कर्ज की खातिर घुटकर जीते रहना 
कभी मर्यादा कभी संस्कार के आड़े खुदको कोसते रहना 
कभी सब छोड़कर जाना चाहें और फिर रो के रहना 
जो हम हैं नहीं वो बनकर जीवन भर जीते रहना 
हाँ एक कला ही तो है जिंदगी .....

©Aditya kumar prasad
  जीवन जीना एक कला है
हाँ एक कला ही तो है जिंदगी


 Anshu writer poonam atrey Mahi heartlessrj1297 Neel

जीवन जीना एक कला है हाँ एक कला ही तो है जिंदगी @Anshu writer @poonam atrey @Mahi @heartlessrj1297 @Neel #Life

477 Views