Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुला आसमान, दिल में मदहोशी सी छायी है मौसम रूमानी

खुला आसमान, दिल में मदहोशी सी छायी है
मौसम रूमानी सा हो गया है
इजहारे इश्क के लिए चांद जैसे फलक पर आया है

कुदरत ने जैसे किया हो सजदा, चांदनी ने किया है,पुरे आसमान को रौशन, कुदरत ने जैसे तराने इश्क गाया है
बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।

©Amit Sir KUMAR
  #ishaq महका महका है समां....

#ishaq महका महका है समां.... #शायरी

485 Views