Nojoto: Largest Storytelling Platform

महफूज़ रख दिल में अनिल मोहब्बत को पता नही कल नफ़रत

महफूज़ रख दिल में अनिल मोहब्बत को
पता नही कल नफ़रत के लिए भी मैं नही रहूं..

वायदा! था साथ-साथ चलने का हमारा
फिर दर्दे-दिल के ज़ख्म अकेले ही कैसे सहूं..?

महकती सांसे तार-तार हुई बेवफ़ाई में
गिले-शिकवे के लिए भी सांसें नही क्या कहूं..

यें मौत शिकार रही है तेरी अनदेखी का
पत्थर-सा हो गया तन सूख गया है सारा लहूं..

पल-पल मरा हूँ तमन्ना भी दफ़न क़ब्र में
चाह रही दीवानों के हृदय में रक्त बनकर बहूं..

विशाल समुद्र की देखकर लवणता को
चाहत है मैं छोटा-सा ही पर मीठा झरना रहूं..

©Anil Ray
  🩵🌨️बरस बरसे यें बादल मोहब्बत का🌨️🩵

कब शनै शनै व्यतीत हो गया पल पल-पल
कुछ यादें धूमिल और कुछ पर पर्दा रहा भूल का..

कुछ दिमाग में नही आये कुछ दिल में बसे
एहसानमंद हूं जिंदगी तुम्हारी हसीं मुलाकातों का..
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

🩵🌨️बरस बरसे यें बादल मोहब्बत का🌨️🩵 कब शनै शनै व्यतीत हो गया पल पल-पल कुछ यादें धूमिल और कुछ पर पर्दा रहा भूल का.. कुछ दिमाग में नही आये कुछ दिल में बसे एहसानमंद हूं जिंदगी तुम्हारी हसीं मुलाकातों का.. #Yaad #कविता #newyear #nojotoLove #Ehasas #ishaq #Anil_Kalam #Anil_Ray

909 Views