Nojoto: Largest Storytelling Platform

💘🙇💘"कुँवारा री पीड़"💘🙇💘 दुनिया का सब 'कुँवार

💘🙇💘"कुँवारा री पीड़"💘🙇💘

दुनिया का सब 'कुँवारा'मिल कर,
मीटिंग है बुलवाई ।

जा कर के 'भगवान' के आगे अर्जी एक लगाई ।।

अर्जी एक लगाई,
"प्रभु"म्हारी नैया पार लगावो।

काई बिगाड्यो थाँ को,
म्हाने क्यूँ नहीं परणावो ।।


म्हे सुणी हां थारे पास,
है सगळा की जोड़ी ।

म्हारी बारी कद आसी,
म्हे कद चढ़ाला घोड़ी ।।

कद चढाला घोड़ी,
लुगाई म्हाने भी दिलवाओ ।

©Monu
  💘🙇💘"कुँवारा री पीड़"💘🙇💘
 poonam atrey भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Anjali saini MIND-TALK Aदिtya lयस्य न कश्चित् 
#viral #vibrant_writer #poem #Like__Follow__And__Share #Mera #Nojotoshayeri✍️M #pod #raghukequotes