Nojoto: Largest Storytelling Platform

#BeOriginal #Dussera Tue24 Oct 23 4:58AM आया हैं

#BeOriginal
#Dussera Tue24 Oct 23
4:58AM

आया हैं दशहरा का त्योहार,
ढेर सारे उत्साह और शोर।
रावण का नाम लेकर जलाते हैं,
प्रभु राम जी शक्ति से जीताते हैं।

दुर्गा माता के ध्वज लहराये,
शेरों की माला पहनकर आये।
असुरों को हराने की शक्ति है,
देवी माता हमें बचाने की शक्ति है।

सुख-दुख की उचित जगह मिले,
भक्ति आदर के त्योहार हो दिले।
रावण की हत्या से पहले भीतर,
अपने रावण का मार्गदर्शन कर।

विजयदशमी एक बहुत ही धांधों का त्योहार हैं,
भगवान के आशीर्वाद से बनता हैं सब कुछ सहारा हैं।
रावण जी ने अन्याय किया था इन्सान के प्रति,
प्रभु राम जी ने किया सबको शिक्षा सुनाई थी।

सुंदरकाण्ड में बंदर को बना कर आग में जलने का क्रोध,
हरे-भरे वनों में मित्र बनके राम जी थे शोभा।
इस दशहरे मनाने का आवसर देता हैं शिक्षा,
अपने अंदर के रावण को जला देने का सुन्दर उपाय हैं पूरण अध्यात्म द्वारा।

©KhaultiSyahi
  #happydussehra #Brahmamuhurat 4:58 AM
#BeOriginal #khaultisyahi #MyPoetry #mypoems #poem #Poetry #Poet #poetcommunity 🩷copyrightofkhaultisyahi 🩶