Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचता हूं कि... कैसा प्यार है तुम्हारा जो हर तरफ

सोचता हूं कि...

 कैसा प्यार है तुम्हारा
जो हर तरफ़ बह जाता है।
कैसा दिल है तुम्हारा 
जो सब पे आ जाता है।

भरोसा था मुझे तुम गलत
हो ही नहीं सकती...
एक पल में ही तुमने
 मेरी तक़दीर पलट दी...

तुम कैसे मुझे सता सकती हो...
प्यार करती थी ना...
वो प्यार केसे किसी दूसरे पे जता सकती हो

कैसे किसी को वो राज़ बता सकती हो...
जो मुझे बताए थे...
वो लम्हे केसे उसके साथ बिता सकती हो...
जो हमने बिताए थे...

एक मेरा दिल है जो तुम्हारी एक झलक पाने को..
आज भी तरसता है...

फिर ये सोचता हूं की..
कैसा प्यार है तुम्हारा जो 
हर तरफ बह जाता है..

©Feelmywords....
  #SAD #kaisa #pyar #hai #tumhara #LoveStory #Poet #Memories #nojotoapp #NojotoWritingPrompt  FAKIR SAAB Anshu writer Niaa_choubey voice of Anudeep.. SAUD ALAM