Nojoto: Largest Storytelling Platform

White साला ac के बिना जिनसे रहा नहीं जाता, वो चले

White साला ac के बिना जिनसे रहा नहीं जाता,
वो चले उससे करने मुकाबला
 जो सड़कों से उठ कर,
मौत से दंगल कर,
यहां तक है पहुंचा।

जिस गर्मी में इन्हें अपनी नानी याद आती है,
उसी गर्मी में मैंने अपनी नानी के आशीर्वाद,
की ठंडी छांव में घोर संघर्ष किया है,

ये मुझे डराएंगे?
इन्हें बोलो मत पूछो मैंने क्या क्या है सहा,
इतनी हिम्मत नहीं इनमें कि तुम सुन सको मेरी गाथा,
एक फौलाद को सिर्फ एक फौलाद ही समझ है सकता।

©Akhil Kael
  Fck them  Satyaprem Upadhyay Saad Ahmad ( سعد احمد ) Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio  Sircastic Saurabh Internet Jockey