Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता जीवन मे जिसे ताउम्र आप भुल

कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता जीवन मे
जिसे ताउम्र आप भुला नहीं सकते
एक नाम ऐसा ही है जिसे नही भूल पाया
FISHA एक ऐसा नाम जो कोई तो है
लेकिन कैसा है नही पता  मिला ही नही
पत्र मित्र के सहारे मेरा परिचय हुआ 
फिर मेरे घर एक खत आया बैरन
समझते है न जिस पर टिकट नही होती
छुड़ाने के उसे पैसे देने होते
घर मे पापा ने छुड़ाया था
बेहद खूबसूरत राइटिंग इंग्लिश में लिखी
पहले किसी ने नही लिखा था मुझे ऐसा खत with love
एक पता उसमे था जवाब लिखा फिर कोई खत आया नही
मैं सोचता रहा ताउम्र उसे आखिर कौन थी वो
एक एहसास जगा कर भुला गयी! मजाक था
खूबसूरत था जिसे शायद भुलाना चाहता भी नही
एक ऐसा ही नाम सुना 30 साल बाद the fisha  रिपोर्टिंग
लगा वही तो नही दिल्ली से थी वो भी
लेकिन वो खत आज भी कही होगा मेरे पास
इस नाम ने इस कदर घर बनाया मेरे दिल मे
लगता इसे किसी अपनो में रख लूं
देखा तो नही खूबसूरत होगी वो मेरे कल्पनाओं जैसी बनी रहना
उसी तरह आगे भी तब मैं 20-22 का रहा होगा और आज

©ranjit Kumar rathour
  #Problems मेरी fisha

#Problems मेरी fisha #लव

367 Views