Nojoto: Largest Storytelling Platform

'लूट लेंगे' मिला के नज़र से नज़र लूट लेंगे, यह तस

'लूट लेंगे'

मिला के नज़र से नज़र लूट लेंगे,
यह तस्कीन कल्ब़-ओ-ज़िगर लूट लेंगे।
दीवानों पर हरगिज़ भरोसा न करना,
ख़ुदा की क़सम घर के घर लूट लेंगे।।

इधर से बचोगे उधर लूट लेंगे,
उधर से बचोगे इधर लूट लेंगे।
पहुँचने के पहले ही मंजिल पर तुमको,
राह-ए-इश्क़ में राह पर लूट लेंगे।।

बुरा मेरी बातों का क्यों मानते हो,
किसी को बना लो रफीक़-ए-सफ़र तुम।
अकेले में रातों को घर से न निकलो,
तुम्हें लोग हर वाम पर लूट लेंगे।।

जी मैंने तो तुमसे यह पहले कहा था,
दीवानों के जलवों से बचकर के रहना।
बड़े भोलेपन से बड़ी सादगी से,
यकीनन यह ज़ौक-ए-नज़र लूट लेंगे।।

समझ सोचकर प्यार करना किसी से,
न धोना पड़े हाथ भी जिंदगी से।
कहो क्या करोगे, जी ए इश्क वालों!
बना कर के अपना अगर लूट लेंगे।।

ऐ सायबा! है मुश्किल मोहब्बत में अक्सर,
मगर हो सके छोड़ दो इनके चक्कर।
हमें तो यह बर्बाद कर ही चुके हैं,
किसी दिन तुम्हारा दहर लूट लेंगे।।

                          संवेदिता

©संवेदिता "सायबा"
  @samvedita_9554
https://youtube.com/@samvedita_9554 please friends support my channel 🙏💐
#TereHaathMein #संवेदिता #सायबा #शायरी #गज़ल #samvedita #nojotohindi #Shayari #Poetry #Nojoto Madhusudan Shrivastava Saad Rudaulvi अब्र (Abr) "सीमा"अमन सिंह Pyare ji