Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जीवनडायरी (चाय) तूम्हारी याद और ये चाय, वक्त तुम्

#जीवनडायरी
(चाय)
तूम्हारी याद और ये चाय,
वक्त तुम्हारा और ये चाय,
ये सामने बैठकर देखना,
डूबना तुम में और ये चाय,
क्यो नही ओझल होते ये,
लम्हे प्यार के और ये चाय,
कभी शाम ढले और बेचेंन,
में मेरा मन और ये चाय।

©વિસામો (હિમાંશુ વઘારીયા)
  #chai #चाय #चाय_और_तुम #विसामो #जीवनडायरी