Nojoto: Largest Storytelling Platform

# ये बातें, हमें ये समझ हमें माता | English Video

ये बातें, हमें ये समझ हमें माता-पिता भी नहीं दे सकते लेकिन हमें अपने विचार इतने परिपक्व करने होंगे कि हमें अपनो का शौषण/हिंसा और प्यार में फर्क समझ आए और उसके लिए कोई रास्ता निकाल पाए। केवल माता पिता का कर्तव्य नहीं है कि वहीं अपने परिवार का रक्षण करें, बच्चें भी अच्छे बुरे की समझ पैदा करके माता पिता को या परिवार को सुरक्षा सहारा हिम्मत दे सकते है,
गलत के खिलाफ होकर।कभी परिवार के अन्य सदस्यों से या दोस्तो से जान पहचान के लोगो से बात करके, उनसे सलाह लेकर उनके साथ से कानूनी कार्यवाही से भी। बुरे के खिलाफ होना अच्छाई को बढ़ावा देना है, इस में कोई बुरी बात नहीं है। सभी का हक है एक खुशहाल जीवन जीने का। खूब हिम्मत और अच्छे विचार पैदा करो और जीवन खुशहाल बनाओं। Bless You Guys ❤️🙏👑😊

अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके,हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा।
केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। हम नएं जमाने के लोग है तो हमें जीवन विचारो से बुद्धि से बड़ा और नया होना होगा, जहा लड़ाई झगड़ा ही किसी विषय को सुलझाने का उपाय न हो।

हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है।
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator
streak icon5

ये बातें, हमें ये समझ हमें माता-पिता भी नहीं दे सकते लेकिन हमें अपने विचार इतने परिपक्व करने होंगे कि हमें अपनो का शौषण/हिंसा और प्यार में फर्क समझ आए और उसके लिए कोई रास्ता निकाल पाए। केवल माता पिता का कर्तव्य नहीं है कि वहीं अपने परिवार का रक्षण करें, बच्चें भी अच्छे बुरे की समझ पैदा करके माता पिता को या परिवार को सुरक्षा सहारा हिम्मत दे सकते है, गलत के खिलाफ होकर।कभी परिवार के अन्य सदस्यों से या दोस्तो से जान पहचान के लोगो से बात करके, उनसे सलाह लेकर उनके साथ से कानूनी कार्यवाही से भी। बुरे के खिलाफ होना अच्छाई को बढ़ावा देना है, इस में कोई बुरी बात नहीं है। सभी का हक है एक खुशहाल जीवन जीने का। खूब हिम्मत और अच्छे विचार पैदा करो और जीवन खुशहाल बनाओं। Bless You Guys ❤️🙏👑😊 अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके,हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा। केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। हम नएं जमाने के लोग है तो हमें जीवन विचारो से बुद्धि से बड़ा और नया होना होगा, जहा लड़ाई झगड़ा ही किसी विषय को सुलझाने का उपाय न हो। हम अपने घरों को सुधारे तो कोई महानुभाव कोई सरकार कोई कानून कोई समाज सेवक पैदा नहीं होंगे, हमारे घरों में हमारी बहन बेटियों के हाल खराब है उन्हें बेहतर करने का जिम्मा हम औरों को दे?हम खुद घर में भेदभाव जैसी चीजे करते है तब समाज और जमाना हमारी बेटियो के साथ करता है। #happyrepublicday #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

45 Views