Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों को सिर्फ उजाला दिखता है सोचतें हैं कि ये कित

लोगों को सिर्फ उजाला दिखता है
सोचतें हैं कि ये कितना प्रकाशित है
इसकी कितनी रोशनी फैली है
मगर उनको क्या मालूम की वो कितना जल रहा है
कितना पिघल रहा है
कितनी ही पीड़ाओं/समस्याओं से पार पा जाने को 
कितना तिलमिला रहा है
लोग उसकी ऊर्जा जो कि रोशनी के रूप में उन्हीं के लिए
उपलब्ध कराई जा रही है, या कि जिस रोशनी की बदौलत उन्हें 
सहायता मिल रही
वे उसी से ईर्ष्या रखते हैं
ये ना जानते हुए की उनको ये प्रकाश उपलब्ध कराने में
कोई कितना अंधकार में है

©Rakesh frnds4ever
  #DiyaSalaai 
लोगों को सिर्फ #उजाला  दिखता है
सोचतें हैं कि ये कितना प्रकाशित है
इसकी कितनी #रोशनी  फैली है
मगर उनको क्या मालूम की वो कितना #जल  रहा है
कितना #पिघल  रहा है
कितनी ही पीड़ाओं/समस्याओं से पार पा जाने को 
कितना #तिलमिला  रहा है

#DiyaSalaai लोगों को सिर्फ #उजाला दिखता है सोचतें हैं कि ये कितना प्रकाशित है इसकी कितनी #रोशनी फैली है मगर उनको क्या मालूम की वो कितना #जल रहा है कितना #पिघल रहा है कितनी ही पीड़ाओं/समस्याओं से पार पा जाने को कितना #तिलमिला रहा है #ज़िन्दगी #ईर्ष्या #अंधकार #सहायता #rakeshfrnds4ever

171 Views