कितनी शिद्दत से तुझे चाह है दिल ने इतनी बेकरारी मे

कितनी शिद्दत से तुझे चाह है दिल ने इतनी बेकरारी में।
कभी इश्क, कभी मोहब्बत तो कभी जिंदगी नजर आती है।।

©Shubham Bhardwaj
  #viratanushka #कितनी #शिद्दत #से#चाह #है  #दिल #की
play
इंतज़ार   आपका इंतज़ार
 बताता है
की कितनी शिद्दत से
 आप किसी को चाहते हैं
Internet Jockey आपका इंतज़ार
 बताता है
की कितनी शिद्दत से
 आप उसे चाहते हैं
इंतज़ार   आपका इंतज़ार
 बताता है
की कितनी शिद्दत से
 आप किसी को चाहते हैं
Internet Jockey आपका इंतज़ार
 बताता है
की कितनी शिद्दत से
 आप उसे चाहते हैं
कितनी शिद्दत से चाहा था, दोनों ने इक दूजे को।
साथ निभाया जनमों जनम का, दूर हुए ना इक पल को।

जीवन की हर राहें देखीं, चलते रहे संग साथी के।
साथ रहे दोनों यूँ हर पल, दिया संग जैसे बाती के।

विदा हुई अपने साथी से, बनकर सदा सुहागन वो।
राह देखती रही स्वर्ग में, अपने जीवनसाथी की वो।

अपने जीवन में ही उन दोनों ने, जाने का समय बताया था।
आगे होगा कैसा जीवन ये मेरा, मुझको सदा चेताया था।
पर मैं ना समझ सका उनकी, थीं जो बातें सही।
उनके जाने पर ही मैंने जाना, थीं सारी बातें सही।

अब तो बस गुज़री यादें हैं, अपने दिल को बहलाने को।
क्या कहूँ मैं कितना तड़पता हूँ, फिर से आप से मिलने को।

©SONGWRITER DURGA KRISHNA कितनी शिद्दत से
#Books
कितनी शिद्दत से चाहा था, दोनों ने इक दूजे को।
साथ निभाया जनमों जनम का, दूर हुए ना इक पल को।

जीवन की हर राहें देखीं, चलते रहे संग साथी के।
साथ रहे दोनों यूँ हर पल, दिया संग जैसे बाती के।

विदा हुई अपने साथी से, बनकर सदा सुहागन वो।
राह देखती रही स्वर्ग में, अपने जीवनसाथी की वो।

अपने जीवन में ही उन दोनों ने, जाने का समय बताया था।
आगे होगा कैसा जीवन ये मेरा, मुझको सदा चेताया था।
पर मैं ना समझ सका उनकी, थीं जो बातें सही।
उनके जाने पर ही मैंने जाना, थीं सारी बातें सही।

अब तो बस गुज़री यादें हैं, अपने दिल को बहलाने को।
क्या कहूँ मैं कितना तड़पता हूँ, फिर से आप से मिलने को।

©SONGWRITER DURGA KRISHNA कितनी शिद्दत से
#Books
इश्क़, मोहब्बत को कितना करीब से देखा है।
हम दोनों ने मिलकर, अपने नसीब को देखा है।।

©Shubham Bhardwaj
  #viratanushka #इश्क #मोहब्बत #को #कितना #करीब #से #देखा #है 
play
"उलझन दिल की बस इतनी है,
कि उलझन दिल में कितनी है!"

#AnjaliSinghal 
#nojoto
play

"उलझन दिल की बस इतनी है, कि उलझन दिल में कितनी है!" #AnjaliSinghal nojoto

72 Views