Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओस की बूंदे ==================== ओस की बूंदे नहीं

ओस की बूंदे 
====================
ओस की बूंदे नहीं ये है मेरी चाहत
गगन से गिर उर्वी को देती राहत ।

ये सिर्फ ओस बूंदे नही है मेरे यार
ये तो है प्रकृति का सुन्दर श्रृंगार।

सूरज की किरणे जब इस पर गिरती
ये बूंदे कई रंगों के नगीनों सी चमकती।

भुजाती प्यासी तितली चिड़ियों की प्यास
उर्वी  भीग कर देती जन्तुओ को हरी घास।

जब न हो जीवन को दवा दारू न ईलाज
नंगे पैरों से खींच लेती तन में बसी आग।

ओस की बूंदे है मेरे मन की आस 
जो देती हर दम एक प्यारा एहसास।

Archana Barhgurzar ✍️

©SMA voice group
  #ओस_कि_बूंदे #प्यार #इश्क #मोहब्बत #जज़्बात #दिल