Find the Best जज़्बात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजज़्बात दिल की शायरी, जज़्बात synonym in hindi, जज़्बात पर शायरी, जज़्बात का मतलब, जज़्बात meaning in english,
kunti sharma
जज्बात हजारों थे दिल में कुछ प्यार के कुछ तुम इकरार करोगे प्यार का या इनकार ©kunti sharma #जज़्बात
अदनासा-
"हम क़लम के कलाकार" ज़रूरी नही कलम सिर्फ़ लफ़्ज़ों की तुकबंदियों से चला करती है वो जज़्बातों के परों पर सवार होकर आज़ादी से उड़ान भरती है ©अदनासा- #Nojoto #हिंदी #क़लम #लेखनी #कलमकार #भावनाएं #जज़्बात #Instagram #Facebook #अदनासा प्रस्तुत लघु कविता मेरे उन सभी नोजोटो के क़लम के कलाकारों के लिए एवं उन सभी के लिए समर्पित है, जो क़लम को अपना दोस्त, हमसफ़र, हमदर्द समझते है और समाज को अपने जज़्बातों से निकलते ख़ूबसूरत शब्दों से, सभी को प्रेरणा दे रहे है, आप सभी क़लम के कलाकारों को हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳
#हिंदी #क़लम #लेखनी #कलमकार #भावनाएं #जज़्बात #Instagram #Facebook #अदनासा प्रस्तुत लघु कविता मेरे उन सभी नोजोटो के क़लम के कलाकारों के लिए एवं उन सभी के लिए समर्पित है, जो क़लम को अपना दोस्त, हमसफ़र, हमदर्द समझते है और समाज को अपने जज़्बातों से निकलते ख़ूबसूरत शब्दों से, सभी को प्रेरणा दे रहे है, आप सभी क़लम के कलाकारों को हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳
read moreSonal Panwar
चाहे गिला, शिकवा,खुशी हो या गम हर जज़्बात को बयां करते हैं शब्द, कल्पना के अथाह सागर में डूबे हुए हृदय के हर भाव को जुबां देते हैं शब्द। ©Sonal Panwar शब्द 💯💫 #shabd #शब्द #जज़्बात #भाव #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #हिंदीशब्द #Nojoto
शब्द 💯💫 #shabd #शब्द #जज़्बात #भाव #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #हिंदीशब्द
read moreअदनासा-
जज़्बात-ए-दिल की बातें दिल ने जज़्बात को हैरानी से बोला - सुनों..! जज़्बात तुरंत बोला - हां यार बोल ! दिल ने कहा - अपने घर का पता तो है। जज़्बात सोचते हुए बोला - हां वो तो है.. दिल ने इत्मीनान से कहा - जब हम मेहमान को भगवान का दर्जा देते है, तो समझ लो हमारा पड़ोसी घर के सदस्य जैसा है। जज़्बात जोश में बोला - एकदम सही.. १०० % सही। मायूस दिल बोला - फ़िर क्यों ? कई महीने बीत गए, इस बीच क्या हमने पड़ोसी का पता कभी पूछा है ? जज़्बात ने कहा - सही बात है यार बहुत दिन हो गए, वैसे पड़ोसी तो हमारा दूसरा घर होता है । दिल ने आंखें दिखाते बोला - तो फ़िर सोच क्या रहे हो..चलो उठो जज़्बात ख़ुशी में बोला - समझ गया, चलो.. आज हम अपने पड़ोसी मतलब दूसरे घर चलते है, चाय पीते है और उस घर के सदस्यों को, रात्रि भोज का निमंत्रण भी दे आते है। दिल ने दिल से बोला - वाह..! ये हुई ना बात… ©अदनासा- #हिंदी #दिल #जज़्बात #प्रेम #पड़ोसी #भगवान #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #दिल #जज़्बात #प्रेम #पड़ोसी #भगवान #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreManisha Soni
अर्ज किया है- उसका जाना कि उसका जाना हमें अंदर से तोड़ गया अपने यादों के सहारे अपने यादों के सहारे हमें अकेला ही छोड़ गया •• ©Manisha Soni #जज़्बात दिल के •••
#जज़्बात दिल के •••
read moreआशुतोष भट्ट
इक बार मुस्कुरा दो.. इक बार मुस्कुरा दो.. मेरे साथी मेरे जानम, मेरे हमनशीन हमदम, तेरे खुशबु से ही महके मेरी सांसें अब तो हरदम, गुलशन उदास सारे .. हंस कर इन्हे खिला दो.. इक बार मुस्कुरा दो... ©आशुतोष भट्ट #lily #Poetry #जज़्बात #viral
Jupiter and its moon
धरती के समंदर से गहरा आंखों में एक समंदर है। एक तुफ़ान वहां बाहर है, एक तूफ़ान मेरे अंदर है।। आंधी ने आज फिर कितनी चीजें उड़ाईं हैं। मन में फिर उथल-पुथल है, जज़्बातों की आंधी आई है।। सूरज की तपन है क्या, जब चिंता ने जलाया है। ख़ाक में मिलके हिसाब होगा, क्या पाया? क्या गंवाया है? जीवन चक्र यूं चलता रहेगा, और तूफ़ान भी आएंगे। लड़ने वाले लड़ लेंगे, बाकी मारे जाएंगे।। ©Pratima Tiwari #जज़्बात #ख़याल_कुछ_यूं_है
Rashmi Vats
लब सिलें हैं, खामोश है ज़ुबा, अहसासों को समेट, मैंने रख लिया दिल के पास ना होगी नुमाइश,जज्बातों की कभी बेकाबू हो, पलकों से गिरते अश्कों की कभी अपनी सिसकती हुई आहों को खामोशी से कैद कर लिया अपने दिल के किसी कोने में । पर, तुम ना करना जानने का प्रयास अपने पुरूषतत्व के अहम को जिन्दा रखना ,ना पिघलना मोम की भांति कभी पर मेरे सिमटते हुए वजूद के साथ, अब कोई जगह नही, मेरे इस दिल में तुम्हारी ...। रश्मि वत्स । ©Rashmi Vats #जज़्बात #दर्द #दिल❤
Shivam Verma
उन्मादों के संवाद बहे अश्कों से अधरों ने चुप रहना सीख लिया शब्दों के आलिंगन को दृग ने फिर एकांत का वास दिया हिय के अंदर के तीक्ष्ण प्रहार ज्वालामुखी समान स्फुटित हुए अंतर्मन के जज़्बात लड़े मल्ययुध से हुए आगाज फिर अंधकार डूबा प्रकाश फिर सांझ ढली और देर रात आहट बिना फिर तूफानों को कर में अपने ही सोंख लिया फिर खुद में ही खुद से बातों का दौर हुआ कुछ बिषरी दबी हुई और कुंठित यादों पर सहसा पड़ा प्रकाश स्पष्ट हुए दुर्दिन के काल सब कर्म करण और आचार कब कैसा अत्याचार हुआ किन किन को छी§न लिया क्या क्या नहीं दिखलाया थे अपने सब जिनसे बैर किया लोभ विवश सब खुद से ही नाश किया फिर काल दृष्टि पलटा समय और कर्मा ने आगाज किया जैसा जैसा कर रक्खा था वैसा ही खुद के साथ हुआ एक एक कर सब छूटे फिर दाने को भी मोहताज हुआ...। ©Shivam Verma #जज़्बात
इक _अल्फाज़@air
बिन__ तेरे __सब__अधूरा कहना बहुत कुछ चाहता हूं तुझसे मगर कह कहां पाता हूं.... सच तो यह है कि रहना है तेरे बगैर पर एक पल भी कहां रह पाता हूं ......कोशिश बहुत बार की तुझसे दूर जाने की यादों को भुलाने की पर तुझे भूला नहीं पाता हूं .....रहना चाहता हूं हर पल तेरे साथ..... देखना चाहता हूं तेरी जीत को...सुनना चाहता हूं तेरे दिल की हर बात और महसूस करना चाहता हूं तेरे हर एक जज़्बात पर कहां ठहरने देते हो तुम मुझे अपने साथ...... समझते और रहते मेरे साथ तो समझ पाते मेरी बेबसी को...... मैं छुपा भी नहीं पाता छलक आता है दर्द मेरा भी पर ख़ामोश ही रह जाता हूं... आँखों में इक समंदर सा है मेरे पर रो लूं जी भर के यह कर भी कहां पाता हूं...... क्यूंकि तेरा वो पिंकी 💙❤️💜 प्रॉमिस आ जाता है न ....तेरे बिना रहना मुमकिन नहीं लग रहा पर मजबूर हूं जीना तो है..... कितना कुछ कहना है पर कह नही पाता हूं .......यह सच है की रहना है तेरे बगैर पर इक पल भी कहां रह पाता हूं..... @I@M@Y@ @G@W@S@ ©इक _अल्फाज़@ars #holdmyhand #only_you #जज़्बात #साथ #प्यार #Nojoto
#holdmyhand #only_you #जज़्बात #साथ #प्यार
read more