Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले खतरा बस महिलाओं को था अब तो बेचारे पुरुष भी क

पहले खतरा बस महिलाओं को था अब तो बेचारे पुरुष भी कम ही सुरक्षित लग रहें हैं 😀😀 
अभी के हालात पर एक छंद 🙏🏼

मोहनी  सी  रूप  धर  , बातें   करे   मन  भर,
मीठी- मीठी बातों से ही, सबको फंसाय रही ।

विडिओ  पे  देखन  को  , करती  है   मनुहार, 
प्रेम  हुआ  उनको  है  , कह  भरमाय   रही ।

प्रेम  जाल  में  बेचारे  , फंसें  नर  भोले भाले ,
करके  रिकार्ड   फिर ,   उनको  डराय   रही।

होने  लगें  ब्लैक  मेल   ,  फेसबुक  लगे जेल, 
करके  डिमांड  तारें  , दिन  में  दिखाय   रही ।
                                                    °°°s.गोल्डी)✍🏻

©s गोल्डी
  #Mic

#Mic

288 Views