Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त की कीमत ------------------------------ हर तर

वक्त की कीमत
------------------------------

हर तरफ उदासी है छाई
अब जाकर वक्त तेरी कीमत समझ आयी
जब तु था तब तेरी न कदर हो पाई 
चाहे कर लू कोशिश जितनी बस नाकामयाबी ही मैने पाई
अब जाकर वक्त तेरी कीमत समझ आयी

हर दिन हर लम्हा यू बितता जा रहा
मुझे मेरी गलतियों का सबक सिखाये जा रहा है
हो गया समय ऐसा एक तरफ कुआं तो एक तरफ खाई
अब जाकर वक्त तेरी कीमत समझ आयी

©Sambhav Raj
  ||  वक्त की कीमत  ||   #motivationbySR #motivatation #thought_of_the_day #Wqt #poem #Poet

|| वक्त की कीमत || #motivationbySR #motivatation #thought_of_the_day #Wqt #poem #Poet #कविता

731 Views