Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत कहती है हाथ पकड़ कर ... मैं साथ हूॅं तेरे

मोहब्बत कहती है हाथ पकड़ कर ...
मैं साथ हूॅं तेरे तू बस आगे बढ़,
रुकना नहीं तू कभी मुश्किलों से हार कर।

मोहब्बत कहती है ऑंखों में ऑंखें डालकर ...
तू कह दे दिल की हर बात चाहे ग़ुस्से में, नाराज़गी में या मज़ाक में,
या फ़िर दिल खोल कर मुझसे बहस कर, मैं नाराज़ तो हो सकती हूॅं 
लेकिन निकाल दे अपने दिल से मुझे खो देने का डर।

मोहब्बत कहती है कंधे पर हाथ रख कर ... 
मैं तेरी जीत, तेरी ख़ुशियों में साथ हूॅं अगर 
तो तेरे ग़म में,तेरी हार में भी तेरे साथ हूॅं, तू फ़िक्र मत कर।

मोहब्बत देती है हौसला और कहती है कि ...
कोई बात नहीं कोई ख़्वाहिश अधूरी रह जाए अगर,
ज़िंदगी की कोई ज़रूरत पूरी न हो पाए अगर,
लेकिन किसी भी हाल में तू ग़लत रास्ते का इंतिख़ाब मत कर।

मोहब्बत कहती है कि ...
सच्ची मोहब्बत साथ रहती है हर हाल में,
तू बस अपनी मोहब्बत की क़द्र कर,अपनी मोहब्बत पर यक़ीन कर।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#mohabbat 
#ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#11August