Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐकांकी One act play (जीवन) ऐकांकी के पन्नों पर,

ऐकांकी One act play (जीवन) 

ऐकांकी के पन्नों पर, निर उत्तर से शब्द ये मेरे ।।
जीवन जीवन सब कहते है ,क्या है जीवन प्रश्न ये घेरे।।
निर्बल कब तक आह को सींचे ।
कब तक यूँ मुठठी को भींचे । 
आस की खोखली पतवारो से, 
जर्जर साँसों की नैया खींचे ।
क्या कहें उस भोर को बोलो , प्रकाश को जब खा रहे हों अंधेरे ।
निर उत्तर से शब्द ये मेरे ।।
पहले मन को मन पर गाँठ ले।
फिर मुझको मुझसे छाँट ले ।
जो कुछ बच जाये अच्छा मेरा ।
आ मिलकर दोनों बाँट ले ।
पीड़ा को पीड़ा से हर ले ,घाव लगा और कुछ गहरे ।।
निर उत्तर से शब्द ये मेरे ।।

©अब्र
  ऐकाकी one act play (जीवन) 
. 
. 
. 
. 
. 
. 
hindi kavita ( abr collection)

ऐकाकी one act play (जीवन) . . . . . . hindi kavita ( abr collection) #Hindi #poem #शायरी #nojota #hindi_poetry #nojohindi #poetrymonth #uedupoetry #BoloDilSe

1,966 Views