Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदियोगि नमः शिवाय, बैठ गए हैं धरकर ध्यान अंग-अंग

आदियोगि  नमः शिवाय, बैठ गए हैं  धरकर ध्यान
अंग-अंग में भस्म रमाए, गंगा जटा से करे प्रयाण।

हैं  समाधि  में  लीन  चँद्रधर, मुखड़े  पर  मुस्कान,
सत्य शिव  का संगम, सदा कराते  शिव भगवान।
 ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय - '' आदियोगी शिवाय''

★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। 

★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा।
.
आदियोगि  नमः शिवाय, बैठ गए हैं  धरकर ध्यान
अंग-अंग में भस्म रमाए, गंगा जटा से करे प्रयाण।

हैं  समाधि  में  लीन  चँद्रधर, मुखड़े  पर  मुस्कान,
सत्य शिव  का संगम, सदा कराते  शिव भगवान।
 ★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★

★ आज का विषय - '' आदियोगी शिवाय''

★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। 

★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा।
.

★★ सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि लिखने से पूर्व कैप्शन भली भांति पढ़ें★★★ ★ आज का विषय - '' आदियोगी शिवाय'' ★ चार पंक्तियों में सुंदर रचना लिखिये एवं तस्वीर के सम्मुख खाली जगह पर ही लिखने का प्रयास करें। ★ तस्वीर के ऊपर अगर शब्द आते हैं तो आपकी रचना को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। . #yqdidi #महादेव #YourQuoteAndMine #yqpoetry #mukultiwari #टीम_राधेकृष्णा #आदियोगी_शिवाय