Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू सोचता है कि दुनिया ने दिया क्या है ! किस

White तू सोचता है कि दुनिया ने दिया क्या है !

किसी ने ताउम्र तेरे वास्ते, किया क्या है !
चाहत तो पाल रखी है हर चीज़ पाने की,

मगर दुनिया के वास्ते तूने किया क्या है !
मुफ़्त में ही नाम और सौहरत तो चाहिए,

आखिर कमाल ऐसा तुमने किया क्या है !
तेरी दौलत भी तो मिल्कियत है ख़ुदा की,
फिर भी कहता है कि हमने लिया क्या है !

ज़रा सा चैन से भी जीना सीखलो "मिश्र",
वर्ना तो खुदा पूछेगा कि तूने जिया क्या है

©tcp
  कविता संग्रह
har3676933247104

tcp

New Creator

कविता संग्रह

135 Views