Nojoto: Largest Storytelling Platform

चमकते सितारों को दिखा रात भर जगाती है, तमस को भेदन

चमकते सितारों को दिखा
रात भर जगाती है,
तमस को भेदने का
ये मंथन कराती है।
नशा चढ़ता निशा का
सन्नाटे में ठहाके लगाती है।
मदहोश राही को फिर
मंजिल से भटकाती है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra #NojotoWritingPrompts 
#Rishta