Nojoto: Largest Storytelling Platform

#टूटे ख्वा़ब अकेला सा हो गया हूं , तेरे जाने के ब

#टूटे ख्वा़ब

अकेला सा हो गया हूं ,
तेरे जाने के बाद ।
क्या कहूं ,
किससे जाहिर करुं ,
ये दुःख , ये दर्द , ये तकलीफ ,
तेरे जाने के बाद ।

फूलों-सी गोद ,
ममता का साया , 
वो करुणा की मूरत ,
सब साथ-ही चला गया ,
तेरा इसकदर जाने के बाद ।

अब न जन्नत की चाहत ,
न तोहफे़ का लालच ,
सब कुछ भूल गया हूं ,
तेरे सीने से लगने के बाद ।

गहरे जख़्म का दर्द ,
दुःख का दरिया , 
आंसुओं का समंदर , 
सब कुछ ठहर गया ,
तेरा यूं ही बिछड़ जाने के बाद ‌।

वो करुणा की सागर ,
वो दामन का प्यार ,
सब कुछ जल गया , 
उस जलती आग में ,
तेरा हमेशा के लिए सो जाने के बाद ।
 
क्या कहूं ?
कुछ समझ नहीं आता , 
अब तो मेरी कलम भी रो पड़ी ,
तेरी ये कविता लिखने के बाद ।

ऐ मांं..!
आज तो इन आंखों के ,
खूनी-आंसुओ को भी न रोंक पाया ,
दीवार पर लटकी ,
तेरी तस्वीर को देखने के बाद ।

©Mayank Kumar ‘Aftaab' #टूटे ख्वा़ब

अकेला सा हो गया हूं ,
तेरे जाने के बाद ।
क्या कहूं ,
किससे जाहिर करुं ,
ये दुःख , ये दर्द , ये तकलीफ ,
तेरे जाने के बाद ।
#टूटे ख्वा़ब

अकेला सा हो गया हूं ,
तेरे जाने के बाद ।
क्या कहूं ,
किससे जाहिर करुं ,
ये दुःख , ये दर्द , ये तकलीफ ,
तेरे जाने के बाद ।

फूलों-सी गोद ,
ममता का साया , 
वो करुणा की मूरत ,
सब साथ-ही चला गया ,
तेरा इसकदर जाने के बाद ।

अब न जन्नत की चाहत ,
न तोहफे़ का लालच ,
सब कुछ भूल गया हूं ,
तेरे सीने से लगने के बाद ।

गहरे जख़्म का दर्द ,
दुःख का दरिया , 
आंसुओं का समंदर , 
सब कुछ ठहर गया ,
तेरा यूं ही बिछड़ जाने के बाद ‌।

वो करुणा की सागर ,
वो दामन का प्यार ,
सब कुछ जल गया , 
उस जलती आग में ,
तेरा हमेशा के लिए सो जाने के बाद ।
 
क्या कहूं ?
कुछ समझ नहीं आता , 
अब तो मेरी कलम भी रो पड़ी ,
तेरी ये कविता लिखने के बाद ।

ऐ मांं..!
आज तो इन आंखों के ,
खूनी-आंसुओ को भी न रोंक पाया ,
दीवार पर लटकी ,
तेरी तस्वीर को देखने के बाद ।

©Mayank Kumar ‘Aftaab' #टूटे ख्वा़ब

अकेला सा हो गया हूं ,
तेरे जाने के बाद ।
क्या कहूं ,
किससे जाहिर करुं ,
ये दुःख , ये दर्द , ये तकलीफ ,
तेरे जाने के बाद ।

#टूटे ख्वा़ब अकेला सा हो गया हूं , तेरे जाने के बाद । क्या कहूं , किससे जाहिर करुं , ये दुःख , ये दर्द , ये तकलीफ , तेरे जाने के बाद । #poem #MomentOfTime