Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो जाना वो तुम्हारी आहाटो का सिलसिला मुसलसल जार

सुनो जाना

वो तुम्हारी आहाटो का सिलसिला
मुसलसल जारी है इस कमरे मे
तुम्हारी यादो का सामान बसा है इस घर मे 
 हर दीवार पे तुम्हारी परछाई
हर कोने मे तुम्हारी यादें
बेचैन कर डाला है मुझे तुम्हारी
एहसास ने
येह दरो दीवार ये साजो सामान
सब बर्बाद है तुम्हारे बिना,
कही से सदा नहीं आती है अब तुम्हारी
महकती नहीं है अब वो सिगरेट की
खुशबू इस कमरे मे
बस तुम्हारी यादों का धुआँ है बिखरा
इस कमरे मे 
तुम चले गए हो मुझे छोड़ कर
येह यक़ीन कैसे दिलाऊं इस दिल को

©Nikhat (अलफ़ाज़ जो दिल को छू ले )
  #हादसा मेरी ज़िन्दगी  Aditya kumar prasad Arshad Siddiqui Ayesha Aarya Singh PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) Neel  प्रशांत की डायरी J P Lodhi. Riti sonkar Ambika Mallik Lalit Saxena