Nojoto: Largest Storytelling Platform

White खुदा जाने कैसे कहां मिल गई है। जीने की

White खुदा  जाने  कैसे  कहां मिल गई है।
जीने  की  थोड़ी  वज़ह  मिल गई है।।

अब गम के दिन बीत जायेंगे शायद,
खुशियों के घर में जगह मिल गई है।।

गुलशन  में  अब  आ  रही  हैं  बहारें,
उनको ख़बर किस तरह मिल गई है।।

अरसे  हुए  आज  खुश  देखा उनको,
जैसे  कि  उनको  फतह मिल गई है।।

जीवन  की  गहरी  निशा  छंट  गई है,
अब  मुझको  मेरी  सुबह मिल गई है।।

©Hriday_Creates
  #lovely_quotes