Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ हम मरहम बन जाते हैं बोहोत दर्द दिया है हमें अप

आओ हम मरहम बन जाते हैं

बोहोत दर्द दिया है हमें अपनोने
आओ इस दर्द का सहारा बन जाते हैं
तुम्हारे दिल में उठने वाली हर मोजो का
आओ हम एक किनारा बन जाते हैं

होठो की उदासी को दूर कर
आओ हम हसी बन जाते हैं
अपने दर्द से उभर कर
आओ हम खुशी बन जाते हैं

कभी जो ना टूटे
आओ हम वो कसम बन जाते हैं
एक दूजे का हाथ थामकर
आओ हम सनम बन जाते हैं

चलो दुनियां को भुलाकर
थोड़ासा बेरहम बन जाते हैं
अपने हर नासूर जख्मों का
आओ हम मरहम बन जाते हैं

©Rashi
  आओ हम मरहम बन जाते हैं

#marham #hindi_poetry #HindiPoem #hindipoetry #hindikavita #urdupoetry #urdupoem #RakeshShinde
rakeshshinde0428

Rashi

Growing Creator

आओ हम मरहम बन जाते हैं #marham #hindi_poetry #HindiPoem #hindipoetry #hindikavita #urdupoetry #urdupoem #RakeshShinde #Poetry

153 Views