Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जीवनडायरी दूरिया दिलो की वो दवाओं में है, नजदीकिय

#जीवनडायरी
दूरिया दिलो की वो दवाओं में है,
नजदीकियां दिलो की वो हवाओ में है,
कोशिश अगर हो दिल से फासलों की,
ऊपरवाला न कर शके वो गवाओ में है,
 कम ही पड़ते है हर पत्ते हर पत्तजड के,
शाखों में ना ताकत रहती वो रवाओ में है,
जवां है धड़कने और फिजा है रंगीन,
सर्द मौसम से बदलती वो नवाओ में है।

©વિસામો (હિમાંશુ વઘારીયા)
  #हिंदी #लाजवाब #जीवन #जीवनडायरी 
#विसामो