Nojoto: Largest Storytelling Platform

# जब एहसास हो कि अब बचपन की दोस्त | कविता

जब एहसास हो कि अब बचपन की दोस्ती प्यार में तब्दील हो चुकी है, तब वो शख़्स नज़र से दूर होकर भी हमारे बेहद करीब रहने लगता है।
' दोस्ती से प्यार तक ' उस पहले एहसास का एक छोटा सा ज़िक्र है, जब पहली दफ़ा एक दोस्त को, प्यार/हमसफर के रूप में अपनाने, हम मिलों का फ़ासला भी तय कर लेते है।
आइये रिमझिम और सावन के इस दोस्ती से प्यार तक के सफ़र की एक छोटी से झलकी देखें।

" दोस्ती से प्यार तक "
Dosti Se Pyaar Tak
by-Geetika Chalal

जब एहसास हो कि अब बचपन की दोस्ती प्यार में तब्दील हो चुकी है, तब वो शख़्स नज़र से दूर होकर भी हमारे बेहद करीब रहने लगता है। ' दोस्ती से प्यार तक ' उस पहले एहसास का एक छोटा सा ज़िक्र है, जब पहली दफ़ा एक दोस्त को, प्यार/हमसफर के रूप में अपनाने, हम मिलों का फ़ासला भी तय कर लेते है। आइये रिमझिम और सावन के इस दोस्ती से प्यार तक के सफ़र की एक छोटी से झलकी देखें। " दोस्ती से प्यार तक " Dosti Se Pyaar Tak by-Geetika Chalal #Friendship #HindiPoem #truelove #कविता #FirstLove #RomanticPoem #unpluggedpoetry #GeetikaChalal #गीतिकाचलाल #दोस्तीसेप्यारतक

358 Views