Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ती पतंग सी है जिंदगी जिसके साथ जुड़ी उम्मीदों क

उड़ती पतंग सी है जिंदगी
जिसके साथ जुड़ी उम्मीदों की डोर है
उड़ती जा रही ना जाने किस दिशा में
देखो ये पवन ले चले किस ओर है
बहुत दिन हुए मन में घिरे अंधेरे को
ना जाने कब होगी आशा की भोर है
पड़ जाए कितना भी खुशियों का सूखा 
  यकीन है मुझको बरसेगा एक दिन
"बादल" घनघोर है...

©बादल(बरखा)
  #udaan