Nojoto: Largest Storytelling Platform

# पुलिस व एस एस बी के जवानों ने क | Hindi Video

पुलिस व एस एस बी के जवानों ने किया गस्त 

आगामी चुनाव को देखते हुए बहराइच जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से गस्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
 इलाके के नवाबगंज, मिर्जा फांटा, बक्शी गांव,ढोडे़ गांव निम्निहारा चौराहा, अवधूत गांव चौराहा  सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त की गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की 66वीं वाहिनी बटालियन निर्वाचन के लिए लगाई गई है। जिनका हेड क्वार्टर रिसिया में बनाया गया है। गस्ती में एसएसबी व,पुलिस  जवानों के साथ एसएसबी के सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह  उप निरीक्षक अशोक जायसवाल, रणजीत आदि गस्त में शामिल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। जिससे मतदान करने वाले मतदाता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon2

पुलिस व एस एस बी के जवानों ने किया गस्त आगामी चुनाव को देखते हुए बहराइच जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से गस्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इलाके के नवाबगंज, मिर्जा फांटा, बक्शी गांव,ढोडे़ गांव निम्निहारा चौराहा, अवधूत गांव चौराहा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त की गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल की 66वीं वाहिनी बटालियन निर्वाचन के लिए लगाई गई है। जिनका हेड क्वार्टर रिसिया में बनाया गया है। गस्ती में एसएसबी व,पुलिस जवानों के साथ एसएसबी के सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह उप निरीक्षक अशोक जायसवाल, रणजीत आदि गस्त में शामिल रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। जिससे मतदान करने वाले मतदाता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। #न्यूज़

108 Views