Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिया तो बहुत कुछ मैनें गर समझ में न आया तो मैं क्

दिया तो बहुत कुछ मैनें 
गर समझ में न आया तो मैं क्या करूं
हवस के शिकार हो गए तुम
ना सुने ना सुनाया तो मैं क्या करूं 
दिया तो.....
अपनी मर्ज़ी की अर्जी लगाते रहे
व्यर्थ दिल को उलझाया तो मैं क्या करूं
राह मैनें दिखाया कि चलना इधर
तुमने खुद को भटकाया तो मैं क्या करूं
दिया तो.....
आत्म मंथन करो आत्म दर्शन करो
दीप दिल का बुझाया तो मैं क्या करूं
"सूर्य" भी नियमतः रोज डाल जाता है
सोच में न समाया तो मैं क्या करूं
दिया तो......

©R K Mishra " सूर्य "
  #उपदेश  Suresh Gulia Sethi Ji Rama Goswami Neel Ayesha Aarya Singh