Find the Best उपदेश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutश्रीमद्भागवत गीता का उपदेश है, राधा कृष्ण के उपदेश, गौतम बुद्ध के उपदेश, लाहिड़ी महाशय के उपदेश, रामकृष्ण परमहंस के उपदेश,
Nilam Agarwalla
White उपदेशों को बेच रहा जो, क्या आदर्श सिखाएगा। नियमों को जो तोड़ रहा है,वो क्या राह दिखाएगा। धर्म नीति से नहिं है जिसका, दूर दूर तक का नाता सच्चाई और ईमान पर, वो कैसे चल पाएगा।। -निलम ©Nilam Agarwalla #उपदेश
Ghumnam Gautam
White रघुवर को वनवास है, गद्दी पर लंकेश लाशें सुनतीं ध्यान से, गिद्धों के उपदेश ©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam #ध्यान #उपदेश
Md Khan Pathan
समझदारी ही काफी नहीं होसियारी भी होनी चाहिए हवाओ का रुख बदल दे वो कुववात भी होनी चाहिए ये दौर जालिमों का हैं जरा समाहल के कदम रखना सब्र का पैमाना भर के आहिस्ता आहिस्ता निकलना चाहिए ©Md Khan Pathan #उपदेश
R K Mishra " सूर्य "
दिया तो बहुत कुछ मैनें गर समझ में न आया तो मैं क्या करूं हवस के शिकार हो गए तुम ना सुने ना सुनाया तो मैं क्या करूं दिया तो..... अपनी मर्ज़ी की अर्जी लगाते रहे व्यर्थ दिल को उलझाया तो मैं क्या करूं राह मैनें दिखाया कि चलना इधर तुमने खुद को भटकाया तो मैं क्या करूं दिया तो..... आत्म मंथन करो आत्म दर्शन करो दीप दिल का बुझाया तो मैं क्या करूं "सूर्य" भी नियमतः रोज डाल जाता है सोच में न समाया तो मैं क्या करूं दिया तो...... ©R K Mishra " सूर्य " #उपदेश Suresh Gulia Sethi Ji Rama Goswami Neel Ayesha Aarya Singh
#उपदेश Suresh Gulia Sethi Ji Rama Goswami Neel Ayesha Aarya Singh
read moreAsha...#anu
****छूपा कर खुद के दामन का दाग , उंगली औरो पर उठाते है। यहा उपदेश देने वालो की कमी नही! सच तो है, निगाहें खुद को कहाँ! औरों को ही तो ताकती है।*** ****जो ना चखे जायका कभी , वही नुस्खे बताते है। कमबख्त उन्हे क्या पता, खट्टा हो या तीखा हर स्वाद को नमकीन हम ही तो बनाते है।**** ****जो ना गुजरे उन राहों पर चलना हमे सीखा रहे है। कमबख्त उन्हे क्या पता शूल हो या पत्थर, चोट खाकर सुहाना सफर, हम ही तो बना रहे है।*** *****रिश्तो की अहमियत वो हमे सीखा रहे है, भुला कर जो सारे रिश्ते-नाते खुद के लिए जीते है। जीने ना जिम्मेदारी कोई ,जिम्मेदारी बता रहे है। खुद के कर्तव्य भुला कर औरों को याद दिलाते है।*** ****तकलीफ खुद को होना, तकलीफ महसूस करना, फर्क तो फर्क होता है, बीना हालात समझे उँगली उठाना, किसी के स्वाभिमान का अपमान होता है।**** ©Asha...#anu #येंजिंदगी #नोजोटोहिंदी #नोजोटोराइटर्स #अनु #उंगली #उपदेश #HandsOn
#येंजिंदगी #नोजोटोहिंदी #नोजोटोराइटर्स #अनु #उंगली #उपदेश #HandsOn
read moreAjayy Kumar Mahato
पूछा किसीने की बताओ ज़िन्दगी कैसी चल रही है, ज़ज्बात मचल रहे हैं दिल में जुबाँ से दो बोल न फुट रही है। सबकुछ टूट चुका है अन्दर बाहर, कुछ न बचा रह गया है। फिर समेट न पाऊं ख़ुदको कभी, इसलिए टुकड़ों को बहाया जा रहा है।। इतनी लगी पड़ी है ज़िन्दगी की, की क्या बताऊँ यार गली का कुत्ता भी भौंकता है, तो लगता है एडवाइस दे रहा है।। ©Ajay पूछा किसीने की बताओ ज़िन्दगी कैसी चल रही है, ज़ज्बात मचल रहे हैं दिल में जुबाँ से दो बोल न फुट रही है। सबकुछ टूट चुका है अन्दर बाहर, कुछ न बचा रह गया है। फिर समेट न पाऊं ख़ुदको कभी,
पूछा किसीने की बताओ ज़िन्दगी कैसी चल रही है, ज़ज्बात मचल रहे हैं दिल में जुबाँ से दो बोल न फुट रही है। सबकुछ टूट चुका है अन्दर बाहर, कुछ न बचा रह गया है। फिर समेट न पाऊं ख़ुदको कभी,
read morevipin pal
।। धर्मयुद्ध।। मन के युद्ध से लड़ते नहीं वीरोचित्त भाव से खो जाते हैं धनंजय महाभारत के विराम से निज दिशा में उठती हैं जो कामनाएं अवरोध कर मत कर, मत कर युद्ध अपनों से फिर हार कर जो भागता है विह्वल हृदय कुरूक्षेत्र के दिगांत पर अश्रुओं से पूरित है काया सब बंधन तू पार कर आएंगे तेरे श्रीसखा चार अश्वों को बांध कर ओ केशव मधुसूदन चक्रधारी धर्म के विश्वास धर मेरे मन के विषबाण को उपचार करो उसे निकालकर कौड़ियों से सब कुछ मैं हारा, राष्ट्र हारा, पात्र हारा, भातृ हारा, मान-सम्मान सारा और पांडवों ने शीश हारा फिर कौरवों ने जिसे निहारा, वो प्रियतमा द्रौपदी को हारा तुम सर्वज्ञ हो, तुम प्रिय सखे हो मेरे, हे वासुदेव कृष्ण रक्षा करो, ये पाप हरो, धर्म धरो, हम सब पर दया करो उठो हे गांडीवधारी अर्जुन! धीर बनो रणधीर बनो सारी चिंता त्याग कर धर्मयुद्ध को प्राण दो, न्याय को आधार दो, कौरवों को शंखनाद दो, फिर कौरवों को तार दो।। vipin'श्रीdaas' #श्रीकृष्ण #धर्मयुद्ध #उपदेश #HopeMessage
#श्रीकृष्ण #धर्मयुद्ध #उपदेश #HopeMessage
read moreSujal ki Mehfil
post in discription☺ #NojotoQuote Propose day #तुम्हारे नाम... Propose day फिर से भेज रहा हूं वही प्रस्ताव तुम उसी तरह से इनकार करना जैसे पहले किया था.. फिर से... तुम मुझे उसी सही- गलत का अहसास करवाना। और मैं हँस कर कह दूंगा...जैसी तेरी मर्ज़ी लड़की... लेकिन अगले दिन फिर से मैं उस प्रस्ताव को तुम्हारे क़दमों में रख दूंगा...
Propose day #तुम्हारे नाम... Propose day फिर से भेज रहा हूं वही प्रस्ताव तुम उसी तरह से इनकार करना जैसे पहले किया था.. फिर से... तुम मुझे उसी सही- गलत का अहसास करवाना। और मैं हँस कर कह दूंगा...जैसी तेरी मर्ज़ी लड़की... लेकिन अगले दिन फिर से मैं उस प्रस्ताव को तुम्हारे क़दमों में रख दूंगा...
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited