Nojoto: Largest Storytelling Platform

शाइयद काश आज मैं खुश होता रूह की जगह अगर जिसम से

शाइयद काश आज मैं खुश होता 

रूह की जगह अगर जिसम से महोबत करता तो काश आज मैं खुश होता 
दिल लगाने की जगह अगर मैं भी दिमाग लगाता तो काश आज मैं खुश होता 

लोगो की तरह प्यार की जगह मैं भी टाइम पास ही करता
तो काश आज मैं खुश होता 
सपने सजाने से पहले उन सपनों टूटने पर जो दर्द होता है उसका भी एहसास करता तो काश आज मैं खुश होता
 
उनकी सजाई महिफल मे अगर मैं शामिल ना ही होता तो काश आज मैं खुश होता 
अगर शामिल हो भी गया था तो तेरी आंखों का दीदार ना ही करता तो चलो छोड़ो तेरी उन निगाहों को देख के उनमें डूबता ही ना तो काश! आज मैं खुश होता
शाइयद काश आज मैं खुश होता!!

©Pagal Shayar 
  #chains #kaash #khush #Dil 
#pehlapyaar #ishq #Mahhobbat #ek_tarfa_pyar #ankho #Rooh  h m alam s पूजा पाटिल Prajwal Bhalerao Shikha Sharma Sketchy_writing (Deeksha Sharma)  Jaspreet Singh कुमार रंजीत (मनीषी) Sumit alone Shikha Sharma Kebi_writes