Find the Best kaash Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkaash shayari hindi, kaash in english words, kaash meaning in hindi, kaasha meaning in hindi, kaash aisa hota shayari,
Deepak Kumar 'Deep'
काश à¤à¤¸à¤¾ हो वो जब याद करे मुझे ख़बर हो जाये ©Deepak Kumar 'Deep' #kaash
Sh@kila Niy@z
लिखी हुई मोहब्बत को मिटा कर दिल में मौजूद एहसास ख़त्म नहीं कर सकते तुम। लिखी हुई तहरीरों को मिटाने से ज़्यादा बेहतर ये था कि मेरे सवालों का जवाब दे कर मेरी उलझने ही मिटा देते तुम । मैं कुछ कहती हूँ अगर तो वजह होती है उसके पीछे भी कोई, काश! मेरी बातों का मक़सद समझ पाते, मेरी बातें कभी दिल से समझने कि कोशिश करते तुम, और ना समझ पाते अगर तो मुझ से सवाल करते तुम । बस बातें ही नहीं करते लोगों के जज़्बात समझने की , काश! मेरे भी दिल का हाल और मेरे जज़्बात भी समझ पाते तुम। सब कुछ जानते हुए भी, ख़ामोशी से मेरी बेचैनियों का तमाशा न देखते, काश! तुमसे जुड़े सवालों का कभी तो सच्चा जवाब बन जाते तुम। जब भी मिले हो, यूॅं अंजान बन कर मिले मुझसे कि जैसे तुम वो हो ही नहीं, ऐसे मिले जैसे मुझे पहले से जानते ही नहीं थे तुम । तुम्हारे इस तरह बदल जाने से दिल किस अज़ीय्यत से गुज़रा, काश! ये समझ पाते तुम, कभी दिल की तस्कीन भी बन जाते तुम। नाराज़गी इस बात की नहीं कि तुमसे कोई ग़लती हुई, नाराज़गी तो इस बात की है कि, दावे मोहब्बत के करते हो और फ़िर भी मेरी बेचैनी,मेरी बे-सुकूनी पर भी अंजान बन कर ख़ामोश कैसे रह सकते हो तुम ?? जो तुम पूरी न कर सको,इस मोहब्बत के रिश्ते में ऐसी कोई उम्मीद नहीं रखी तुमसे कभी उम्मीद बस इतनी थी कि मैं क्या चाहती हूॅं बस इतना समझ पाते और कभी मुझ से भी पूछने की ज़हमत करते तुम। यूॅं तो लिखने को बहुत कुछ है लेकिन ये बस कुछ ही बातें लिखी हैं दिल की एहसास-ए-मोहब्बत बाक़ी होगा दिल में अगर तो मेरा हाल-ए-दिल समझ जाओगे तुम । वर्ना किसी अंजान शख़्स की लिखी हुई कोई तहरीर समझकर, बस यूॅं ही पढ़कर इन सारी बातों को नज़र-अंदाज़ करने का भी हक़ रखते हो तुम । #bas yunhi ek khataal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #kaash......... #ehsaas #nojotohindi #Quotes #19oct
#basekkhayaal #basyunhi #kaash......... #ehsaas #nojotohindi #Quotes #19oct
read moreSh@kila Niy@z
White मुझे आज भी इंतज़ार रहता है उस दिन का कि किसी दिन वो ये कहेगा, कि .... नाराज़गी में तेरे लिए बंद किया दरवाज़ा मैं तेरे लिए फ़िर से खोल देना चाहता हूॅं। ऐ मेरे रूह-ए-यार मैं तेरे पास फ़िर से एक बार लौट कर आना चाहता हूॅं। या फ़िर ये कहेगा कि .... तू ख़ुद लौट कर आ जाना फ़िर से, मैं तेरे लिए दरवाज़ा खोल देता हूॅं। लेकिन ये भी जानती हूॅं मैं कि वो ऐसा कभी कहेगा नहीं शायद ऐसा कोई दिन कभी आएगा नहीं । आगे भी बस ऐसे ही ख़ामोश रहेंगे हम दोनों , और इसी ख़ामोशी के साथ शायद किसी दिन इक-दूसरे को अलविदा कहेंगे हम दोनों। लेकिन फ़िर भी मुझे इंतज़ार रहता है उस दिन का .... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #intazaar #kaash #nojotohindi #Quotes #28Sept
#basekkhayaal #basyunhi #intazaar #kaash #nojotohindi #Quotes #28Sept
read moreshaurya singh ARTS
White कोई तो हो जो रूठ जाने पे मनाए मुझे, कोई तो हो जो पूछे मेरे दर्द के बारे में, और मैं बताऊँ उससे काश कोई तो हो..,,,.. ©shaurya singh ARTS #kaash koi toh ho.... 💐💐
#kaash koi toh ho.... 💐💐
read moreRaj
White ■काश हम भी थोड़ा सा तुम्हारी तरह हो जाएं जैसे तुमने भुला दिया हमें हम भी सब भुला कर सो जाएं। ©Raj #kaash
Aarzoo smriti
Men walking on dark street काश तुम ख्वाबों को आबाद कर देती, या दिल को दर्दों से आजाद कर देती। ग़म नहीं के मेरी हस्ती उजाड़ दी तुमने, बस साँसें टूट जाती कुछ ऐसे बर्बाद कर देती। ©Aarzoo smriti #kaash tum khwaabon ko aabad kr deti
#kaash tum khwaabon ko aabad kr deti
read moreMunni
''kaash !'' - yeh lafz bhi kitni ajeeb hein na jara socho yeh lafz umeed bhi deti hai aur dard bhi bohot jyada deti hai... sahi kaha na meine... ©Munni #Kaash! #trending #nojoto #trendviral @ Hardik Mahajan 0 samandar saini R Ojha Faiz Iqbal Rajdeep DRx Khan #शुन्य राणा VEER SOLANKI Ak.writer_2.0 Kanchan Agrahari Sana naaz. cute girl विवेक ठाकुर 'शाद' Sanju Slathia Aman Singh شيار خان..... Paakhi Sharma Dhanraj Gamare its_tezmi Anudeep Joginder NARWAL Nitish Tiwary AbhiJaunpur khamosh kalam
#kaash! #Trending nojoto #trendviral @ Hardik Mahajan 0 samandar saini R Ojha Faiz Iqbal Rajdeep DRx Khan #शुन्य राणा VEER SOLANKI Ak.writer_2.0 Kanchan Agrahari Sana naaz. cute girl विवेक ठाकुर &039;शाद&039; Sanju Slathia Aman Singh شيار خان..... Paakhi Sharma Dhanraj Gamare its_tezmi Anudeep Joginder NARWAL Nitish Tiwary AbhiJaunpur khamosh kalam
read more