Nojoto: Largest Storytelling Platform

लग भी जाओ गले से वक्त अब और न ज़ाया करो बुलाऊं ग़

लग भी जाओ गले से 
वक्त अब और न ज़ाया करो
बुलाऊं ग़र किसी शाम
साहिल पे मिलने आया करो
इक सजदे को मुंतज़िर
तन्हा अब होने लगा मुंतशिर
ग़र कोई वादा करो हीरू
तो फिर उसको निभाया करो

©रोहित 'हीरू'
  #वक्त 
#ज़ाया 
#शाम 
#साहिल 
#सजदा 
#मुंतज़िर 
#मुंतशिर 
#वादा