Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कहेगा बस यही ना तुम कहीं हो हम कहीं हैं जानक

क्या कहेगा
बस यही ना

तुम कहीं हो हम कहीं हैं जानकर अच्छा लगा,,

अलग होकर साथ होता यह सफ़र अच्छा लगा//1

वादियों पर हैं यहां तफ़रीह को यूं ही हवा,,

यह खुलेआम आज़ इनका भी सफ़र अच्छा लगा//2

दाखिला इनका हमारी तरह से हर जगह को,,

बहना इनका दरिया बनकर सांसों पर अच्छा लगा//3

जिंदगी को वज़ह मिलतीं सांसों के चलते मगर,,

रुक के दम भरना हवा पर मुख़्तसर अच्छा लगा//4

©Shree Shayar श्री 

#loveyou
क्या कहेगा
बस यही ना

तुम कहीं हो हम कहीं हैं जानकर अच्छा लगा,,

अलग होकर साथ होता यह सफ़र अच्छा लगा//1

वादियों पर हैं यहां तफ़रीह को यूं ही हवा,,

यह खुलेआम आज़ इनका भी सफ़र अच्छा लगा//2

दाखिला इनका हमारी तरह से हर जगह को,,

बहना इनका दरिया बनकर सांसों पर अच्छा लगा//3

जिंदगी को वज़ह मिलतीं सांसों के चलते मगर,,

रुक के दम भरना हवा पर मुख़्तसर अच्छा लगा//4

©Shree Shayar श्री 

#loveyou