Nojoto: Largest Storytelling Platform

green-leaves इंतज़ार है इन आँखों को तुम्हारा है म

green-leaves इंतज़ार है इन आँखों को तुम्हारा 
है मुझको याद तुम्हारा हर वादा 
तुम जब आओगे पास मेरे तो 
उस रात की सुबह होने ना दूँगा
तुम्हें फिर कहीं जाने ना दूँगा
प्यास इन आँखों की कब बुझेगी 
न जाने कब वो सुबह आएगी 
जब मेरा इंतज़ार हो जाएगा पूरा 
उन राहों में टकटकी लगाए हुए हैं मेरी आँखें
जिन राहों में तुमने मुझे छोड़ गए थे

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

99 Views