Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे दूर जाने या तुझे भूल जाने की तो मैं सपने में

तुझसे दूर जाने या तुझे भूल जाने की तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता.... चाहे तू मुझसे दूर हो या तू मुझे भूल जा... क्यूंकि तू मान या नहीं पर सच तो ये है की तू नही तो कुछ नही और कोई नही... और नही है यार मेरे पास कोई वैसी चीज जिससे मैं भरोसा दिलाऊं की मैं नही बदलने वाला... मेरी चाहत.... मेरी सोच... और मुझमें शामिल तुम नही बदलने वाले....हां तू चाहती है तो तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर हो जाऊंगा ताकि तेरी जीत हो .... मैं खुश 😔 रहूंगा... मगर तेरा वहीं इंतजार करूंगा...जब ज़रूरत हो आ जाना... बाकी तू तो हर पल हर लम्हा मेरे हो... नहीं रह सकता  तेरे बगैर मैं.... और यह भी सच है की मैं तेरे जीवन में बाधा नही इक ऐसा दोस्त बनना चाहता हूं जो हर बाधा में तेरे साथ डटकर खड़ा रहे... पर तुमने मुझे ही बाधा समझ लिया... खैर कोई बात नहीं ...
@Be@Happy@ऑलवेज@
@कोशिश करूंगा तेरी खुशी और जीत के रास्ते में न आऊं@

©इक _अल्फाज़@ars
  #walkalone #शायरी #इंतजार #तेरा_साथ #तुझसे_दूर_नहीं_जाऊंगा #सिर्फ़_तेरा #love #nojotoquotes #Nojoto