Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो क्या कह रहे थे तुम,.... शब्द सुनने हैं, शेर लिख

वो क्या कह रहे थे तुम,....
शब्द सुनने हैं, शेर लिख दूं ?
शेर सुनने हैं, कुछ ढेर लिख दूं?

क्या ? दिल ऊब गया, अब ?
मोती पड़े हैं संदूक में, गीत लिख दूं ?

अच्छा अच्छा, ये सुनो...
अय्यारी करोगे, जान दांव पर रख दूं ,

नाराज़ मत हो, ये बताओ...
सिर्फ़ एक ही इश्क़ करोगे अगर,
तो ज़िंदगी की किताब के हर पन्ने पर तारीख के बगल में तुम्हारा नाम लिख दूं ?

हाए...... ऐसे शर्माओगे अब ...
अच्छा ज़ुल्फ ज़रा आहिस्ता झटको, 
इनके साए में सूरज छिपा कर, 
धुंधली सी सवेर लिख दूं ?

शब्द अच्छे लगे ? शहर हूं नादान सा..
चंद अल्फाजों को आपके हुज़ूर कर दूं  ?

©नीर _नादान
  #शब्द #शेर #हुज़ूर