Find the Best हुज़ूर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहुज़ूर के नाम, हुज़ूर का बचपन अरे, हुज़ूर का बचपन, हुज़ूर का बचपन का वाक़िअ, हुज़ूर का मतलब,
नीर _नादान
वो क्या कह रहे थे तुम,.... शब्द सुनने हैं, शेर लिख दूं ? शेर सुनने हैं, कुछ ढेर लिख दूं? क्या ? दिल ऊब गया, अब ? मोती पड़े हैं संदूक में, गीत लिख दूं ? अच्छा अच्छा, ये सुनो... अय्यारी करोगे, जान दांव पर रख दूं , नाराज़ मत हो, ये बताओ... सिर्फ़ एक ही इश्क़ करोगे अगर, तो ज़िंदगी की किताब के हर पन्ने पर तारीख के बगल में तुम्हारा नाम लिख दूं ? हाए...... ऐसे शर्माओगे अब ... अच्छा ज़ुल्फ ज़रा आहिस्ता झटको, इनके साए में सूरज छिपा कर, धुंधली सी सवेर लिख दूं ? शब्द अच्छे लगे ? शहर हूं नादान सा.. चंद अल्फाजों को आपके हुज़ूर कर दूं ? ©नीर _नादान #शब्द #शेर #हुज़ूर
VATSA
शर्म आए कभी शर्माइए जरा खून खौले तो खौलाइए जरा इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं भगत सिंह बनकर आइए जरा हैं आप मंहगी चादर में लिपटे हुज़ूर चेहरा भी दिखाइए ज़रा जिनकी टूटी है घरौंदों की ईंट कभी आकर हांथ बटाइए जरा डर का खेल पसंद है साहब को मुफलिसी को भी डराइए जरा राम जाने कहां वास करते हों जी आपभी बाहें फैलाइए जरा नहीं हुनर ग्वालों को समझने का मीरा को भी गुनगुनाइए जरा जिसने खून की सियासी रोटी दी ऐसे इतिहास को जलाइए जरा तस्वीर देख तस्वीरों से बोलते हैं असल में नजर मिलाइए ज़रा कुरबान हुए हैं लोग सरहद पर अपना फ़र्ज़ भी निभाइए ज़रा हर रंग रूप में राम वास करते हैं इस हरे रंग को मिलाइए जरा शर्म आए कभी शर्माइए जरा खून खौले तो खौलाइए जरा #हुज़ूर #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #hindipoem #indianwriters शर्म आए कभी शर्माइए जरा खून खौले तो खौलाइए जरा इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं भगत सिंह बनकर आइए जरा
#हुज़ूर #वत्स #dsvatsa #vatsa #illiteratepoet #HindiPoem #indianwriters शर्म आए कभी शर्माइए जरा खून खौले तो खौलाइए जरा इस जुमलेबाज़ मुखौटे में नहीं भगत सिंह बनकर आइए जरा
read moreShayar E Badnaam
ख्वाहिश नहीं के मशहूर बनूं मैं, नवाज़िश कर किसी का हजूर बनूं मैं, मेरी मां ने है नाजों से पाला मुझे, है तमन्ना के आंखों का उसकी नूर बनूं मैं.... #मेरी_माँ #मशहूर #ख्वाहिश #तमन्ना #हुज़ूर #नवाज़िश #शायर_ए_बदनाम
Kuldeep Shrivastava
🌹 बहुत शुक्रीया बड़ी महेरबानी 💖 💞 मेरी जिंदगी में हुजूर आप आये 💘 ©Kuldeep Shrivastava #हुज़ूर
Kumar Gagan
जिस शख़्स का था , हर "हुक्म" मंजूर मुझे... "वो" शख़्स हुज़ूर बन के आए "आज" तो भी,, हरगिज मंजूर नहीं,, मुझे... #हुज़ूर- ख़ुदा/भगवान #टूटी कलम ✒️ के छूटे , "अल्फ़ाज़" ©Kumar Gagan #Smile nenzaa aggarwal Nishi bansal sanjeev Saurabh Kumar Singh Anuj Kumar Kashyap
#Smile nenzaa aggarwal Nishi bansal sanjeev Saurabh Kumar Singh Anuj Kumar Kashyap
read moreAdv Rudra varshney
लगा कर आग दिल मे उस ज़ालिम ने कहा उठा है दिल मे आज शौक फिर तमाशे का... झुका कर नज़ाकत से सर में बोल उठा हुज़ूर का शौक़ सलामत रहे शहर और बहुत है... ―Varshneyrudra ~~ -rudrap #alone #Nojoto #love #lovely लगा कर आग #दिल मे उस #ज़ालिम ने कहा उठा है दिल मे आज शौक फिर #तमाशे का... झुका कर #नज़ाकत से सर में बोल उठा #हुज़ूर का शौक़ सलामत रहे #शहर और बहुत है... #varshneyrudra #rudrap
Kaku Pahari
#OpenPoetry हिफाज़त से रखा है, हर वो ख़त तेरा, जिसमें पेश किया था, हुज़ूर ने इश्क़ मेरा। अंधियारा छा जाता है जब भी ,इश्क़ के गलियारों में, खोल लेता हूं तेरा वो ख़त फिर, ख़ुमारी चढ़ आती है इन नज़ारों में। हिफाज़त से संभाले रखा है, इस दिल में चेहरा तेरा, जिसकी निग़ाहों में था, कभी आशियाना मेरा। तेरी डोली उठी , हम रोक भी ना पाए, तेरी बस गई दुनियां ,और हम खुद की ज़िन्दगी भी उजाड़ ना पाए। हिफाज़त से रखा है, हर वो ख़त तेरा, जिसमें पेश किया था, हुज़ूर ने इश्क़ मेरा। chaht
chaht
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited