Nojoto: Largest Storytelling Platform

14 फरवरी पुलवामा अटैक पर अपनी पूरी जिंदगी देश के

14 फरवरी पुलवामा अटैक पर

अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी है , 
कितने ही वीरों ने कुर्बानी दी है,
हमे तो इश्क भी इस देश से है और मोहब्बत भी इस मिट्टी से है,

मां बाप का इकलौता बेटा देश पर जान देने को तैयार है,
एक बहन का भाई सरहद पर मर मिटने को तैयार है,
किसी पत्नी को अपने सुहाग ही चिंता सताती है,
घर में एक फूल सी बेटी है जो पहली बार अपने पिता को देखना चाहती है, 

देश के कुछ गद्दारों ने ये खेल खेला है, कैसे पता चला कहा पर सैनिक का काफिला है,
और कुछ ही सेकंड्स में सब खत्म हो गया है,
एक बेटा, भाई, पति और पिता अपनो से दूर हो गया है,
कुछ गद्दारों की वजह से सैनिकों को ढूंढ ना पाए , 
सड़क पर बिखरे टुडको को जोड़ ना पाए

एक जवान का बस यही आखरी संदेश होता है ,
देश सेवा में जाते समय यही कहना होता है मत बैठ मेरे भरोसे मेरा कुछ ठिकाना नहीं है, 
हम देश के सैनिक है, घर वापस जिंदा आना ना आना पता नही है,
और मेरे बाद उस तिरंगे को संभाल कर रखना, मेरी बेटी को उसके पापा का ये छोटा सा उपहार देना ।।

©Shubham saini official
  एक वीर सैनिक का संदेश पुलवामा हमले पर #poem #in #Poetry #Shayari #Deshbhakti #Indian #soldiers #viral #story

एक वीर सैनिक का संदेश पुलवामा हमले पर #poem #in Poetry #Shayari #Deshbhakti #Indian #soldiers #viral #story

284 Views