Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर कहो तो मैं दुनियां बदल भी सकता हूं तेरे कहे

अगर  कहो  तो मैं दुनियां बदल भी सकता हूं
तेरे  कहे  हुए  वादों  पे  चल  भी   सकता  हूं

तुम  ही  क्या मुझको दगा दोगी इश्कबाजी में 
हालाते मजनू  से हटकर संभल भी सकता हू 

तुमने जाना ही नहीं अब भी मुझको जानेमन
तुमने  पत्थर  समझा मैं पिघल भी सकता हू 

अना  को  गोद  में  रखकर  मुझे  दिखाते हो
हकीर  समझों  नही  मैं  बदल  भी सकता हू 

तेरे  जालों  के  इन  हालों  से अजी  बचना है 
कफस ए इश्क से वाहिद निकल भी सकता हूं

©Irfan Saeed
  अगर कहो तो मैं दुनियां बदल भी सकता हूं
तेरे कहे हुए वादों पे चल भी सकता हूं

तुम ही क्या मुझको दगा दोगी इश्कबाजी में 
हालाते मजनू से हटकर संभल भी सकता हू 

तुमने जाना ही नहीं अब भी मुझको जानेमन
तुमने पत्थर समझा मैं पिघल भी सकता हू 

अना को गोद में रखकर मुझे दिखाते हो
हकीर समझों नही मैं बदल भी सकता हू 

तेरे जालों के इन हालों से अजी बचना है 
कफस ए इश्क से वाहिद निकल भी सकता हूं 

कफस - जाल
अना - तकब्बुर , अहंकार, घमंड
हकीर - छोटा, तुच्छ
वाहिद - अकेला,तन्हा,अकेला एक,या जिसका कोई भाग या अंश ना हो 
#shayri 
#Shayari 
#gazal 
#viral 
#GateLight 
 Anshu writer Mahi Sheikh salahuddin Ayub Yogendra Nath Yogi Umme Habiba
irfansaeedfitnes6689

Irfan Saeed

Gold Star
Growing Creator
streak icon3

अगर कहो तो मैं दुनियां बदल भी सकता हूं तेरे कहे हुए वादों पे चल भी सकता हूं तुम ही क्या मुझको दगा दोगी इश्कबाजी में हालाते मजनू से हटकर संभल भी सकता हू तुमने जाना ही नहीं अब भी मुझको जानेमन तुमने पत्थर समझा मैं पिघल भी सकता हू अना को गोद में रखकर मुझे दिखाते हो हकीर समझों नही मैं बदल भी सकता हू तेरे जालों के इन हालों से अजी बचना है कफस ए इश्क से वाहिद निकल भी सकता हूं कफस - जाल अना - तकब्बुर , अहंकार, घमंड हकीर - छोटा, तुच्छ वाहिद - अकेला,तन्हा,अकेला एक,या जिसका कोई भाग या अंश ना हो #shayri #Shayari #gazal #viral #GateLight @Anshu writer @Mahi @Sheikh salahuddin Ayub Yogendra Nath Yogi @Umme Habiba

43.3K Views