Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ, आज सुनाती हूँ इस जमाने की दास्तां, यहाँ एक प

हाँ, आज सुनाती हूँ इस जमाने की दास्तां, 
यहाँ एक प्यार करने वाली लड़की के चरित्र पर उठाये जाते हैं सवाल, 
उसकी जिंदगी में किये जाते हैं अनचाहे बवाल, 
न जाने देखा जाता हैं उसको कैसी-कैसी निगाहों से, 
उसे परेशां किया जाता हैं न जाने कितनी सलाहों से, 
अरे उसने प्यार किया हैं,
क्योंकि उसके पास दिल हैं, 
और प्यार ही तो दिल की मंजिल हैं, 
फिर हम कैसे दिल को उसकी मंजिल तक पहुँचने से रोक सकते हैं, 
कैसे एक लड़की को उसके प्यार करने पर उसे टोक सकते हैं, 
अगर कुछ करना ही हैं, 
तो उसे सही और गलत इंसान की पहचान करना बताओ, 
पर यूँ उठा कर उसके चरित्र पर सवाल, 
उसे इस कदर भी न सताओ,  
जब तुम उसे उड़ने के लिए आसमां दोगे, 
तो सीमाएं वो स्वयं ही तय कर लेगी, 
जब वो गिरेगी तब, 
खुद ही वापस उठने का निश्चय कर लेगी, 
अरे एक बार तो उसे करने दो इस प्यार की दरिया को पार, 
फिर देखना वो पहले से ज्यादा मजबूत हो जायेगी, 
फिर उसे कोई तोड़ नहीं पायेगा, 
क्योंकि उसकी मोहब्बत उसके अंदर निहित शक्तियों का सबूत हो जायेगी। 
- Anjana Bhati एक लड़की ❤ #Hair #Love #Nojoto #LoveOnline #gogirl
हाँ, आज सुनाती हूँ इस जमाने की दास्तां, 
यहाँ एक प्यार करने वाली लड़की के चरित्र पर उठाये जाते हैं सवाल, 
उसकी जिंदगी में किये जाते हैं अनचाहे बवाल, 
न जाने देखा जाता हैं उसको कैसी-कैसी निगाहों से, 
उसे परेशां किया जाता हैं न जाने कितनी सलाहों से, 
अरे उसने प्यार किया हैं,
क्योंकि उसके पास दिल हैं, 
और प्यार ही तो दिल की मंजिल हैं, 
फिर हम कैसे दिल को उसकी मंजिल तक पहुँचने से रोक सकते हैं, 
कैसे एक लड़की को उसके प्यार करने पर उसे टोक सकते हैं, 
अगर कुछ करना ही हैं, 
तो उसे सही और गलत इंसान की पहचान करना बताओ, 
पर यूँ उठा कर उसके चरित्र पर सवाल, 
उसे इस कदर भी न सताओ,  
जब तुम उसे उड़ने के लिए आसमां दोगे, 
तो सीमाएं वो स्वयं ही तय कर लेगी, 
जब वो गिरेगी तब, 
खुद ही वापस उठने का निश्चय कर लेगी, 
अरे एक बार तो उसे करने दो इस प्यार की दरिया को पार, 
फिर देखना वो पहले से ज्यादा मजबूत हो जायेगी, 
फिर उसे कोई तोड़ नहीं पायेगा, 
क्योंकि उसकी मोहब्बत उसके अंदर निहित शक्तियों का सबूत हो जायेगी। 
- Anjana Bhati एक लड़की ❤ #Hair #Love #Nojoto #LoveOnline #gogirl
anjanabhati6486

Anjana Bhati

New Creator