Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुँखार हूँ बहुत मगर इंसान से डरता हूँ भागते सब जान

खुँखार हूँ बहुत मगर
इंसान से डरता हूँ
भागते सब जानवर
जिस राह से गुजरता हूँ

मगर इसांन जब मुझे
पिजड़े में बंद करता है
आँख में आसू लिये
बेखुद मैं आह भरता हूँ

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #टाइगर