Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे मिली है सब खुशी, तो भी तू खुश क्यों? नहीं है!

तुझे मिली है सब खुशी,
तो भी तू खुश क्यों? नहीं है!
हर एक के गम में तू शामिल,
तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट क्यों? नहीं है!
मिलती है बड़ी मुद्दत से जन्नत,
तू इन इशारों को समझता क्यों? नहीं है!
है! अगर तुझे किसी का इंतजार,
तो तू मुझसे कहता क्यों? नहीं है!
तेरे आगे तेरी मंजिल खड़ी है,
तू मंजिल की ओर बढ़ता क्यों? नहीं है!
तुझे पुकारता ये सारा जहां है,
तू दिल की पुकार सुनता क्यों? नहीं है!
तेरी राहों में फूल बिछे हैं,
फिर अपनी राह चलता क्यों? नहीं है!
झूठों की तरफदारी में तू शामिल,
तुझे होना था सच्चा होता क्यों? नहीं है!
कदम कदम तुझे हौसले मिले हैं,
खुद पर तुझे विश्वास क्यों? नहीं है!
इतने लेख लिखे हैं जिंदगी के "प्रिंस",
इन्हें अंतर्मन से आखिर लेता क्यों? नहीं है!
तू बाहर से तो "जिंदा" लग रहा है,
मगर भीतर से "जिंदा" क्यों? नहीं है।

©Prince Ki Kalam Se..@
  #जीवनपथ ☺️|
.
#Poetry #poem #Poet #Hindi #Quote #Nojoto  Anshu writer Sethi Ji Roshan shayar Suresh Gulia Rajeev Gupta