Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night मदहोश इन आँखों में कुछ ख़्वाब

Beautiful Moon Night मदहोश इन आँखों में कुछ ख़्वाब सुनहरे हैं
मेहमान- सरा ए दिल में आके वो ठहरे हैं

क्यूँ अपने बदन को मैं देता हूँ सज़ा ए दिल
फिर हाथ मेरे ख़ंजर पर आके ही ठहरे हैं
 
कब राज़ उगलता है चेहरा कोई चेहरे से
चालाक हर इंसाँ के चेहरे पे भी चेहरे हैं

इस दिल को जहाँ ने भी कुछ दर्द दिए लेकिन
जो तुमने दिए मुझको, सब ज़ख़्म वो गहरे हैं

कोई भी खरा कैसे उतरेगा तेरे दिल पर
अब तो तेरी उल्फ़त के, मैयार भी दुहरे हैं

कुछ काम ग़लत करने का सोच नहीं सकता
क्या जिस्म,मेरी जाँ पर भी रूह के पहरे हैं

कुछ दूर तलक मुझको  दिखता ही नहीं कुछ भी
मौजूद मेरे दिल की हर राह पे कुहरेे हैं

क्यूँ दर्द मेरे दिल का कोई भी नहीं सुनता
'ख़ामोश' सभी यूँ तो गूंगे हैं न बहरे हैं

©Vishnu Hallu
  #beautifulmoon
#Feel
#viral 
#sad
#Vishnu_hallu 
#VishnuHallu