Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे पहलू में रखकर दिल अपना नजरों का पुल बनाना

तुम्हारे पहलू में रखकर दिल अपना
नजरों का पुल बनाना मुमकिन नहीं 
मगर खत,खबर, ख्याल के जरिए
तुम तक पहुंचता तो हूं....,
तुम भी ढूंढ ही लेते हो मेरे एहसासों की
खुश्बू और फिर एक मासूम नादान
ख्याल बनकर सीने से लिपट जाते हो
मुझे मालूम भी नही चलता
मगर मेरे ख्यालों की दुनिया में
मशरूफ रहते हो
तुम्हारा......
वो हिस्सा मेरे पास रह  जाता है
और मैं...थोड़ा तुम्हारे पास
उम्मीद है तुम भी मुझे
संभाल कर रखते होगें!!

©Lalit Saxena
  heartlessrj1297 Neel Poonam Awasthi Ritu Tyagi rasmi 
#Khyal