Nojoto: Largest Storytelling Platform

धोका ऐसा क्यों दुनिया ने दिया, जहर हर बार की तरह

धोका ऐसा क्यों दुनिया ने दिया,
 जहर हर बार की तरह हमने ही पिया,
 मतलब के लिए फिर सबने,
 यूं जैसे हमे इस्तेमाल किया,
 फेंक दिया फिर हमें सबने,
 जख्मों को फिर किसी ने न सिया ।

 फिर भी जी रहें है उम्मीद में किसी तरह,
 की कभी न कभी सवेरा होगा,
 कोहरा ये छटेगा, खिलेगी धूप फिर,
 शायद जो मेरा था मेरा होगा,
 पर जब भी यह ख्याल मन में आता है,
 नींद खुलती है और सपना टूट जाता है,
 मुस्कुराते है फिर खुद को देख कर हम,
 अश्कों को पोंछ फिर उठ जाते है,
 बस इसी तरह यह गम सहे जाते है।

©Siddharth
  #धोका जब देती है दुनिया, टूट जातें है सब ,
पर समझ नहीं पाती कभी, की क्या बीती होगी उसपर जो भरोसा कर के टूटता है
siddharthgoswami3004

Siddharth

New Creator

#धोका जब देती है दुनिया, टूट जातें है सब , पर समझ नहीं पाती कभी, की क्या बीती होगी उसपर जो भरोसा कर के टूटता है #शायरी

6,819 Views