Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तो क़रीब आओ मेरे, लब तुम्हारे चूम लूँ अपनी बाँ

कभी तो क़रीब आओ मेरे, लब तुम्हारे चूम लूँ
अपनी बाँहों में लेकर तुम्हें, थोड़ा सा झूम लूँ, 

ख़ामोशियाँ यूँ ही रहने दो, आँखों से बात करते हैं
सदियां बीती तुमसे ही सनम, बेइंतहा इश्क़ करते हैं, 

कह ना पाऊँगा कभी, राहों में तेरा इंतज़ार करते हैं
समझ लो निग़ाहों से मेरी, ज़ुबाँ से कहने में डरते हैं

क़रीब आओ तो, जी भर कर तुम्हें प्यार करूँ
बाँहों में लेकर तुम्हें, इश्क़ में गिरफ़्तार करूँ

कब तक शरमाओगी ऐसे, जानिब मेरी बोलो
करती हो इश्क़ तुम भी, ज़ुबाँ से कह भी डालो

कबसे इंतज़ार है मुझे, तुम्हारे इज़हार का
आकर क़रीब मेरे, तोहफ़ा दो अपने प्यार का

©सुधा
  #तोहफ़ाप्यारका_सुधा
#sudhaparidhi
#सुधापरिधि
#nojotohindi
#nojotohindiquotes
#nojotoquotes
#nojoto